हैदराबाद: बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने कहा कि यहां इस तरह की सपाट पिच पर गेंदबाजों को संयमित होने और बल्लेबाजों को गलतियां करने का इंतजार करने की जरूरत है.

 

तास्किन ने भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के शुरूआती दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘इस तरह की पिच पर गेंदबाजों को संयमित होना होता है. आप कई ढीली गेंदें नहीं फेंक सकते क्योंकि बल्लेबाजों के लिये यह आसान हो जाता है. गेंदबाजों को धर्य बरतना होगा. अगर बल्लेबाज गलतियां करें, तभी आप उन्हें आउट कर सकते हो. ’’ 

 

उन्होंने स्वीकार किया कि भारत जैसे मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ सफलता नहीं मिलने का कारण उनके पास अनुभव की कमी है.

 

तास्किन ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये नया अनुभव था क्योंकि मैं अपना ही तीसरा टेस्ट मैच और भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रहा हूं. सपाट विकेट पर मेरे लिये यह गेंदबाजी का नया अनुभव था. पहले घंटे, यह थोड़ा तेज था और इसके बाद यह सूखा और सपाट था. एक और चीज है कि उनके बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. ’’ 

 

तास्किन के साथ नई गेंद के जोड़ीदार कामरूल इस्लाम रब्बी भी काफी शार्ट पिच गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भी शॉर्ट पिच गेंदबाजी की और ऐसा ही उसके साथ रहा. रब्बी ने न्यूजीलैंड में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन शायद उसने भारत में न्यूजीलैंड जैसी गेंदबाजी करके गलती की. ’’