T20I Cricketer of The Year 2023: साल 2023 अब खत्म होने को है. साल के इस आखिरी महीने में भी कुछ टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच और वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच टी20 मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जानी हैं. ऐसे में इन सभी टी20 श्रृंखलाओं के संपन्न होने के बाद ही यह कहना आसान होगा कि इस साल का 'टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' किसे मिल सकता है. हालांकि इस साल अब तक जो मुकाबले हो चुके हैं, उनके आधार पर एक भारतीय खिलाड़ी इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहा है.


यह खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं. भारत का यह विस्फोटक बल्लेबाज पिछले साल भी 'टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' चुना गया था. इस बार भी जितनी भी बड़ी टीमें हैं, उनमें सबसे ज्यादा रन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव ने ही की है. ऐसे में पूरे-पूरे आसार हैं कि वे ही इस बार दोबारा यह खिताब अपने नाम करने जा रहे हैं.


सूर्यकुमार यादव ने इस साल 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 44.38 की दमदार बल्लेबाजी औसत और 152.64 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक भी जमाए. सूर्यकुमार यादव फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेल रहे हैं. यहां अगर वह इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो निश्चित तौर पर वह बैक टू बैक 'टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' का अवॉर्ड पक्का कर लेंगे.


इन दो खिलाड़ियों से मिल रही है चुनौती
सूर्यकुमार यादव के लिेए न्यूजीलैंड के मार्क चापमैन सबसे बड़ी चुनौती हैं. चापमैन इस साल 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 50.54 की बल्लेबाजी औसत 145.54 के स्ट्राइक रेट से 556 रन बना चुके हैं. न्यूजीलैंड को इस माह के आखिरी में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में इस खिलाड़ी के पास सूर्यकुमार यादव को रेस में पछाड़ने का अच्छा मौका होगा.


सूर्यकुमार यादव के लिए दूसरी बड़ी चुनौती बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पैदा कर रहे हैं. शाकिब ने इस साल महज 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने 12.75 की लाजवाब बॉलिंग एवरेज से 12 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही उनका इकोनॉमी रेट भी 6.12 रहा है, जो टी20 के लिहाज से शानदार हैं. इस ऑलराउंडर ने बल्ले से भी लाजवाब प्रदर्शन किया है. इन्होंने 46 की बल्लेबाजी औसत से 139 रन बनाए हैं. ऐसे में शाकिब भी इस साल 'टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' हासिल करने की होड़ में है. वैसे वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में सूर्या को उनसे थोड़ा कम खतरा है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2024 Auction: यहां देखें नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए सभी 333 खिलाड़ियों के नाम, जानें सबसे पहले किसकी लगेगी बोली