Mahendra Singh Dhoni with Team India: महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया के मेंटर हैं. यूएई में जारी वर्ल्ड कप के लिए वह भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं. उन्होंने रविवार को टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. धोनी ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन, ऋषभ पंत को जमकर अभ्यास कराया. 


टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. उससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ वार्म मैच खेलेगी. धोनी की बात करें तो पिछले 48 घंटे उनके लिए काफी व्यस्त रहे हैं. टीम इंडिया से जुड़ने से पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे. 15 अक्टूबर को खेले गए आईपीएल-14 के फाइनल मुकाबले में उनकी टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर चौथी बार चैम्पियन बनी. 


पंड्या और बुमराह के साथ भी की प्रैक्टिस


धोनी ने प्रैक्टिस सेशन में पंत और ईशान किशन के अलावा हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह के साथ भी काफी वक्त बिताया. बुमराह को छोड़कर पंत, ईशान और पंड्या का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फॉर्म में अच्छा नहीं रहा है. धोनी टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए. 






इससे पहले रविवार को बीसीआई ने धोनी की तस्वीर टीम के कुछ अन्य मेंबर्स के साथ ट्वीट की. बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा, 'किंग का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए. धोनी टीम इंडिया के साथ वापस आ गए हैं एक नई भूमिका में.'


ये भी पढ़ें- 


धोनी मुझे अपना बिस्तर देकर खुद ज़मीन पर सोए थे, वह मेरे 'लाइफ कोच' और बड़े भाई हैं- हार्दिक पांड्या


T20 World Cup: बांग्लादेश को हराने के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा