Jatinder Mimics Shikhar Dhawan Celebration: टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भले ही इस साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम का हिस्सा ना हो, लेकिन कल ओमान क्रिकेट एकेडमी (Oman Cricket Academy) के मैदान पर उनकी झलक देखने को जरूर मिली. जी नहीं, वो मैदान पर मौजूद नहीं थे बल्कि ओमान (Oman) के प्लेयर जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) में लोगों को धवन की झलक देखने को मिली. टी20 वर्ल्ड कप में कल ओमान और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच टूर्नामेंट के क्वॉलिफायर स्टेज का पहला मैच खेला गया.

PNG की पारी के दौरान लॉन्ग ऑफ (Long Off) पर फील्डिंग कर रहे जतिंदर सिंह ने दौड़ते हुए बल्लेबाज असद वाला (Assad Vala) का शानदार कैच पकड़ा. कैच लेने के साथ ही जतिंदर ने स्टैंड की ओर देखा और शिखर धवन के आइकॉनिक अंदाज (Thigh Five) में सेलिब्रेशन करते नजर आए. जतिंदर के इस अंदाज को देखकर एक बार तो फैंस भी सोच में पड़ गए कि कहीं ये शिखर धवन ही तो नहीं है. आप भी इस मजेदार वीडियो में जतिंदर का ये अंदाज देख सकते हैं. 

कल ओमान की जीत में हीरो बने थे जतिंदर 

कल टी20 वर्ल्ड कप की क्वॉलिफायर स्टेज (Qualifier Stage) में जतिंदर सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ओमान ने PNG को दस विकेट से करारी मात दी. जतिंदर ने 42 गेंदों में सात चौके और चार छक्कों की मदद से 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके साथ ही वो टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक लगाने वाले ओमान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि जतिंदर सिंह का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. लेकिन 2003 में वो अपने परिवार संग ओमान में बस गए थेजतिंदर ओमान की अंडर-19 क्रिक्रेट टीम का हिस्सा भी रहे है. जतिंदर के पिता ओमान पुलिस में नौकरी करते है और उनका छोटा भाई जसप्रीत सिंह भी क्रिकेट खेलता है.

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: PNG के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ओमान के 'जतिंदर सिंह' कौन हैं

T20 World Cup: टी20 विश्व कप में इन अनोखे रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा