Kapil Dev on Hardik Pandya: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने से भारतीय टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप की संभावनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि, कपिल ने कहा कि इससे विराट कोहली के लिए संयोजन और विकल्प पर फर्क पड़ेगा. 


कपिल का बयान ऐसे समय आया है जब हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को हुए अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की थी. कपिल ने कहा, "एक ऑलराउंडर टीम के लिए खास होता है. हार्दिक के गेंदबाजी नहीं करने से टीम के मौके पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन यह कोहली के लिए विकल्प के तौर पर थोड़ा अलग होगा. अगर ऑलराउंडर दोनों काम करने के लिए उपलब्ध रहता है तो कप्तान को गेंदबाज की क्षमता रोटेट करने का मौका मिलता है."


पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "हार्दिक के मामले में भारत पर फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि उसके पास टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. लेकिन अगर वह दो ओवर भी गेंदबाजी करते हैं तो इससे लचीलापन रहेगा." बता दें कि आईपीएल 2021 में भी हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी नहीं की थी. दूसरे हाफ में तो वह बतौर बल्लेबाज़ ही खेले थे.


टी20 विश्व कप में भारत का शेड्यूल


24 अक्टूबर (रविवार) – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई – शाम 07:30 बजे


31 अक्टूबर (रविवार) – भारत बनाम न्यूजीलैंड -दुबई – शाम 07:30 बजे


03 नवंबर (बुधवार) – भारत बनाम अफगानिस्तान – अबु धाबी – शाम 07:30 बजे


05 नवंबर (शुक्रवार) – भारत बनाम B1 (क्वालिफायर) – शाम 07:30 बजे


06 नवंबर (सोमवार) – भारत बनाम A2 (क्वालिफायर) – शाम 07:30 बजे