T20 WC 2021 Final Match: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में रविवार को ऑस्ट्रेलिया (AUS) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अब तक दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अच्छी लय में नजर आ रही हैं. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल का सफर तय किया है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करना चाहेंगी. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमों में मैच का रुख बदलने वाले कई खिलाड़ी हैं.
जानें कब और कहां होगा यह मैच? ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. इस मैदान पर टॉस की बेहद अहम भूमिका रहेगी, क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस का फायदा मिलेगा.
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 14 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच और कीवी टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का एक बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने बाजी मारी. पिछले रिकॉर्ड को देखें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी काफी मजबूत है.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवनडेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनमार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup: पाकिस्तान की हार पर झूम उठे बलोच, रातभर चलता रहा नाच-गाना