T20 World Cup: 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले 2021 टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. BCCI ने बुधवार को टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. इस टीम में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं दिया गया है. उनकी जगह बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ ईशान किशन को चुना गया है. टीम की घोषणा करने के बाद भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अय्यर की जगह ईशान को देने के पीछे का मकसद बताया. 


चीफ सेलेक्टर ने कहा, "ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी बैटिंग कर सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में भी. वह खिलाड़ी के तौर पर हमें कई विकल्प देते हैं. वह भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं और उस मैच में पचासा भी जड़ चुके हैं. साथ ही वह बीच के ओवरों में स्पिन गेंद खेलने के लिए भी अच्छे खिलाड़ी हैं." 


चेतन शर्मा ने आगे कहा, "इसके अलावा बाएं हाथ का बल्लेबाज अहम था. जब विरोधी टीम की ओर से लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे हों, तो ईशान किशन जैसे आक्रामक बल्लेबाज का रोल काफी अहम हो जाता है. श्रेयस ने हाल के दिनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है, तो हमने उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर रखा है, लेकिन टीम में जगह ईशान किशन को मिली."


टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम 


टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी. 


स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर.