T20 World Cup IND vs PAK: 2021 टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. विश्‍व कप 2021 में 24 अक्‍टूबर को भारत (India) और पाकिस्‍तान (Pakistan) के बीच मैच खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. भारतीय टीम चाहेगी कि विश्व कप में वो पाकिस्तान को 8वीं बार हराकार टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरूआत करे, वहीं पाकिस्तान की टीम इस मुकाबलें को जीत के विश्व कप में 7 साल के हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी. भारत को इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा. भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले से पहले हम बताते हैं कि भारतीय टीम के वो कौन से पांच खिलाड़ी हैं, जिनपर पूरे देश की निगाहें होंगी.


Rohit Sharma


टी-20 विश्व कप में इंडिया को बतौर ओपनर शानदार शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी इनके कंधों पर होगी. आईपीएल में रोहित का बल्ला भले ही खामोश रहा हो.लेकिन हो सकता है कि हिटमैन पाकिस्तान के खिलाफ अपनी फॉर्म में जाए.रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले 16 मैचों में 51.42 की औसत से 720 रन बनाए हैं. दो शतक और छह अर्धशतक के साथ, रोहित का सर्वश्रेष्ठ 140 रन है


Virat Kohli


विश्व कप के बाद भारतीय टी-20 की कैप्टनसी से इस्तीफा देने वाले विराट कोहली की जिम्मेदारी मिडिल आर्डर को संभालने की होगी. गौरतलब है कि विराट रोहित के साथ पारी का आगाज भी कर सकते है. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 78*, 36* और 55* की पारी खेली है. 3 में से 2 मैच में कोहली प्लेयर ऑफ द मैच भी बने.


Ishan Kishan


युवा विकेट-कीपर बल्लेबाज ईशान किशन मुंबई इंडियस के लिए पारी की शुरूआत करते है. विश्व कप में रोहित के साथ किशन को पारी की शुरूआत करने का मौक मिल सकता है . राजस्थान के खिलाफ खेली गई इनकी विस्फोटक पारी को कोई नहीं भूल सकता. ईशान पहली बार भारतीय टी-20 विश्प कप की टीम में शामिल किया गया है. 


Varun Chakraborty


इस मिस्ट्री बॉलर के निगाहें न सिर्फ भारत के लोगों की रहेंगी बल्कि पूरी दुनिया के क्रिक्रेट फैंस भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए देखना चाहेंगे. वरूण आईपीएल में केकेआर का हिस्सा है. वरूण का ये पहला टी-20 विश्व कप है. 


Hardik Pandya


अब तक आईसीसी टूर्नामेंट में हार्दिक का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. हार्दिक ने 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पड़ोसी देश के खिलाफ मात्र 43 गेंदों पर 76 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. हालांकि इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद इंग्लैंड में 2019 में हुए वर्ल्ड कप में हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदों पर तेज 26 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट भी चटकाए थे.


Jasprit Bumrah


निस्संदेह भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह सभी प्रारूपों में बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं.बुमराह ने भारत के लिए 50 T20I खेले हैं, जिसमें 59 विकेट लिए हैं.


IPL 2021 Final: आईपीएल 2012 के फाइनल में कोलकाता की जीत के हीरो आज चेन्नई को बता रहे फेवरेट, जानें वजह


T20 World Cup से पहले हरभजन सिंह ने इस पाकिस्तानी दिग्गज को दी चेतावनी, कहा- हमारी टीम बहुत तगड़ी है उड़ा देगी