T20 World Cup 2024 Warm-up Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी वार्मअप मैच 1 जून को खेला गया. यह मैच बांग्लादेश और इंडिया के बीच खेला गया. मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारत ने यह वार्मअप मैच 60 रनों से जीता, जिसमें ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने शानदार खेल दिखाया.

वार्मअप मैच में इन खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शनटी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खेले गए वॉर्मअप मैच में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे. इस मैच में टीम इंडिया रोहित शर्मा और संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. संजू सैमसन अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. संजू 6 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 23 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे.

    • ऋषभ पंत: 1.5 ओवर में संजू सैमसन के आउट होने के बाद ऋषभ पंत मैदान पर आए. ऋषभ पंत ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 32 गेंदों में 165.62 के स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए. इसमें चार चौके और चार छक्के शामिल हैं.
    • हार्दिक पांड्या: हार्दिक पंड्या ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की. हार्दिक ने 23 गेंदों पर 173.91 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 40 रन बनाए. जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे.
    • शिवम दुबे: शिवम दुबे 16 गेंदों में 14 रन ही बना सके, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेश को काफी परेशान किया. शिवम दुबे ने 3 ओवर में 4.33 की इकॉनमी से 13 रन देकर 2 विकेट लिए.
  • अर्शदीप सिंह: अर्शदीप सिंह ने भी 3 ओवर गेंदबाजी की. इन 3 ओवरों में अर्शदीप ने 4 की इकॉनमी से 12 रन देकर 2 विकेट लिए.

बांग्लादेश बनाम इंडिया मैच हाइलाइटटॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए और बांग्लादेश को 183 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम लड़खड़ा गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी. जिसकी वजह से भारत ने यह मैच 60 रनों से जीत लिया. बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्लाह रियाद ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:विराट कोहली बने ICC Men’s ODI Player of the Year, टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिला अवॉर्ड