T20 World Cup 2024 India vs Australia: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है. भारत ने अभी तक तीन मैच न्यूयॉर्क में खेले. लेकिन अब वह बचे हुए मैच वेस्टइंडीज में खेलेगी. टीम इंडिया ने शुरुआती तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी. अगर सुपर 8 मुकाबलों की बात करें तो भारत का पहला मैच 20 जून को है. यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारतीय दर्शकों की सहूलियत के लिए यह वक्त तय किया गया है.
टीम इंडिया का एक आखिरी ग्रुप मैच बचा है. यह कनाडा से है. भारत और कनाडा के बीच शनिवार शाम फ्लोरिडा में मैच खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया का पहला सुपर 8 मुकाबला ग्रुप सी की टॉप टीम से होगा. यह मैच बारबाडोस में 20 जून को खेला जाएगा. इसके बाद भारत का सामना ग्रुप डी की दूसरे नंबर की टीम से होगा. यह मैच 22 जून को एंटीगुआ में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. यह मैच 24 जून को सेंट लूसिया में खेला जाएगा.
भारतीय टीम ग्रुप ए में है. इसमें उसके साथ पांच टीमें हैं. भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 3 मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं. यूएसए दूसरे नंबर पर है. उसने 3 मैच खेले हैं और 2 जीते हैं. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. यूएसए के पास अभी भी सुपर 8 में पहुंचने का मौका है. लेकिन इसके लिए उसे आखिरी मैच जीतना होगा. यूएसए का आयरलैंड से सामना होगा.
बता दूं कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा. फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में आयोजित होगा.
भारत का सुपर 8 में कब और किससे होगा मुकाबला -
- 20 जून - ग्रुप सी की टॉप टीम बनाम भारत
- 22 जून - भारत बनाम ग्रुप डी की दूसरे नंबर की टीम
- 24 जून - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: पाकिस्तान या श्रीलंका नहीं, ये है एशिया की दूसरी बेस्ट टीम; नाम सुनकर माथा पकड़ लेंगे आप