IND vs PAK Ticket Price: भारत और पाकिस्तान का जब भी कोई मैच होता है पूरी दुनिया उसे देखने के लिए उत्साहित रहती है. अब 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में दोनों चिर प्रतिद्वंदी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में कुल आठवीं बार आमने-सामने आएंगे. अभी तक 7 मैचों में भारतीय टीम 5 बार विजयी रही है, एक बार पाकिस्तान जीता और उनका एक मैच टाई रहा था. जैसे-जैसे यह महामुकाबला पास आ रहा है, वैसे-वैसे टिकट पाने को लेकर भी लोगों के बीच जद्दोजहद देखने को मिल रही होगी. मगर ICC ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जो टिकट प्राइस रखा है, वो फिलहाल खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.

Continues below advertisement

सबसे सस्ता टिकट

यह तथ्य किसी से छुपा नहीं है कि भारत-पाक मैच को देखने के लिए फैंस कोई भी हद पार करने को तैयार होते हैं. मगर जब टिकट का प्राइस ही उनकी जेब काटने को दौड़े तो इसके बुरा असर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टिकटों की बिक्री पर पड़ सकता है. भारत और पाकिस्तान के मैच का सबसे सस्ता टिकट 300 यूएस डॉलर का है, जो भारतीय करेंसी में करीब 25,000 रुपये के बराबर है. सोचिए कोई व्यक्ति इस मैच को देखने भारत से अमेरिका जा रहा हो तो उसे हजारों रुपये का फ्लाइट टिकट और उसके बाद 25 हजार का मैच टिकट भी खरीदना होगा.

सबसे महंगा टिकट

जब सबसे सस्ता टिकट ही 25 हजार का है तो सबसे महंगे टिकट की कीमत आपको हैरत में डालने के लिए काफी है. भारत-पाक महामुकाबले का सबसे महंगा टिकट 10 हजार यूएस डॉलर का बताया गया है. 10 हजार यूएस डॉलर को भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करें तो इसकी कीमत 8.3 लाख के करीब जाती है. हालांकि 25 हजार और 8.3 लाख के बीच के प्राइस में भी टिकट उपलब्ध होंगे, लेकिन यूएसए में पहला ही वर्ल्ड कप हो रहा है, जिसके लिए टिकटों का प्राइस इतना ज्यादा होना क्राउड की संख्या पर बुरा असर डाल सकता है. ये गौर करने वाली बात है कि अभी तक हुए टी20 वर्ल्ड कप मैचों में बहुत कम लोग मैदान में लाइव मैच देखने आए हैं. ऐसे में भारत-पाक मैच में भी क्राउड बटोरना स्टेडियम मैनेजमेंट के लिए बहुत जटिल काम बन सकता है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें:

IND VS PAK: खुल गया सबसे बड़ा राज... भारत-पाक मैच में पिच को लेकर तस्वीर साफ; जानें किसे मिलेगी मदद