T20WC 2024 Final IND vs SA Kohli & Arshdeep Dance: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है. इस जीत के बाद अब भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप के दो खिताब हो गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया इस जीत के बाद हर भारतीय जश्न से लबरेज है. ऐसा ही कुछ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में देखने को मिला. जहां फाइनल जीतने के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान के बीच भांगड़ा करते नजर आए.
कोहली और अर्शदीप पर छाया भांगड़ा का खुमारगले में मेडल पहने अर्शदीप सिंह और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल की जीत का जश्न बेहद अलग अंदाज में मनाया. जिसमें दोनों बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भांगड़ा करते नजर आए. उस वक्त अर्शदीप और कोहली दलेर मेहंदी के गाने "तुनक तुनक तुन..." पर भांगड़ा कर रहे थे. अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, रिंकू सिंह और खलील अहमद भी एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर भांगड़ा करते नजर आए.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 अर्शदीप सिंह का प्रदर्शनअर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार गेंदबाजी की. इस टूर्नामेंट के पहले मैच से ही उनकी तारीफ हो रही थी. जब भी कप्तान रोहित शर्मा को विकेट की जरूरत होती थी, अर्शदीप उनके लिए विकेट निकालते थे. अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैच खेले हैं. इन 8 मैचों में उन्होंने 7.16 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए. इस सीजन टूर्नामेंट में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 9 रन देकर 4 विकेट है. जो उन्होंने अमेरिका के खिलाफ लिया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 विराट कोहली का प्रदर्शनविराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे. सेमीफाइनल मैच तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. लेकिन फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों का मानना था कि कोहली फाइनल में अपने बल्ले से धमाका करेंगे. बिल्कुल ऐसा ही हुआ. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली ने 8 मैचों में 112.68 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए. जिसमें फाइनल मैच में उन्होंने 128.81 की स्ट्राइक रेट से 59 गेंदों पर 76 रन बनाए.