Mitchell Starc Injury Update: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत ओमान के खिलाफ की. टूर्नामेंट का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 39 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत की खुशी के साथ तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की चोट ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे की परेशानी भी बढ़ा दी.

Continues below advertisement

दरअसल मैच के दौरान स्टार्क चोटिल हो गए थे. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि स्टार्क इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में खेलेंगे या नहीं? इस पर कप्तान मिलेच मार्श ने अहम अपडेट दिया.  

बता दें कि स्टार्क ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके. पारी के पहले ही ओवर में स्टार्क ने विकेट चटकाया. लेकिन तीन ओवर फेंकने के बाद जब स्टार्क पारी के 15वें ओवर के ज़रिए अपने स्पेल का आखिरी ओवर फेंकने आए, तो वह असहज दिखाई दिए. स्टार्क ने ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी और उसके बाद वह लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पेसर मैदान के बाहर चल गए और उनकी जगह ग्लेन मैक्सवेल ने ओवर फेंका. 

Continues below advertisement

स्टार्क के बाहर जाते ही सबके मन में सवाल खड़ा हो गया कि वह इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में खेलेंगे या नहीं? ओमान के खिलाफ मैच के बाद कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने बताया कि स्टार्क को सिर्फ क्रैंप हुआ. मार्श ने कहा, "स्टार्क को सिर्फ क्रैंप था इसलिए कोई चांस नहीं लेना चाहता था. जब स्टार्क कहते हैं कि वह फील्ड के बाहर जाने के लिए ठीक हैं, तो उन्हें जाने दें. हम इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हैं."

इस तरह मैच जीती ऑस्ट्रेलिया 

मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 164/5 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. स्टोइनिस को शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया. 

 

ये भी पढे़ं...

PAK vs USA: सतर्क हो जाए पाकिस्तान! आने वाला है अमेरिका का तूफान, USA के कप्तान ने कह दी बड़ी बात