T20 World Cup 2022 Statistics: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला T20 वर्ल्ड कप 2022 में खूब चल रहा है. दरअसल, इस टूर्नामेंट में अब तक विराट कोहली के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले हैं. विराट कोहली ने अब तक 4 मैचों में 220 के एवरेज 220 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने तीन बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, अब तक T20 वर्ल्ड कप 2022 के 4 मैचों में विराट कोहली 3 बार नॉटआउट लौटे हैं. इस फेहरिस्त में नीदरलैंड के मैक्स ओडेड दूसरे नंबर पर हैं. नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 213 रन बनाए हैं.
विराट कोहली के अलावा इन बल्लेबाजों का रहा है दबदबा
इसके अलावा श्रीलंका के कुसल मेंडिस तीसरे नंबर पर हैं. जबकि आयरलैंड के लॉरकेन टकर और जिम्बाव्बे के सिकंदर रजा क्रमशः चौथे और पांचवे नंबर पर हैं. श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 7 मैचों में 205 रन बनाए हैं. जबकि आयरलैंड के लॉरकेन टकर के बल्ले से 6 मैचों में 191 रन निकले हैं. वहीं, जिम्बाव्बे के सिकंदर रजा अब तक 7 मैचों में 26.43 के ऐवरेज से 185 रन बना चुके हैं. इस तरह टॉप-5 बल्लेबाजों में विराट कोहली के अलावा मैक्स ओडेड, कुसल मेंडिस, लॉरकेन टकर और सिकंदर रजा का नाम शामिल है.
वनेंदू हसरंगा समेत इन गेंदबाजों ने बरपाया है कहर
वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2022 गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका के वनेंदू हसरंगा टॉप पर हैं. वनेंदू हसरंगा ने अब तक 7 मैचों मे 13 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान श्रीलंकाई ऑलराउंडर का ऐवरेज 13.54 का रहा है. इस फेहरिस्त में जिम्बाव्बे के ब्लेसिंग मुजरबानी दूसरे जबकि नीदरलैंड के बेस डी लीडे तीसरे नंबर पर हैं. ब्लेसिंग मुजरबानी और बेस डी लीडे दोनों ने 11-11 विकेट लिए हैं. इसके अलावा नीदरलैंड के पॉल वॉन मीकेरन चौथे जबकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन पांचवे नंबर पर हैं. पॉल वॉन मीकेरन और सैम कर्रन ने क्रमशः 10 और 9 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें-