Ajay Jadeja Rohit Shamra: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भारतीय टीम बाहर हो गई है. एडिलेड में हुए दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर इस टूर्नामेंट से बाहर को रास्ता दिखा दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड से हर विभाग में पीछे नजर आई. वहीं टीम के इस लचर प्रदर्शन पर भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा जमकर आलोचना की. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है.


अजय जडेजा ने की रोहित शर्मा की आलोचना
भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि ‘मैं एक बात बोलूंगा जो चुभेगी. अगर किसी कप्तान को टीम बनानी है तो उसे पूरे साल टीम के साथ रहना पड़ता है. पूरे साल में रोहित शर्मा कितने दौरे पर रहे? ये बात मैं पहले भी बोल चुका हूं. आपने टीम बनाई है और आप साथ नहीं रहते. यह ठीक नहीं है.' 


आपको बता दें भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस साल केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या औऱ जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को कप्तानी में मौका दिया. इस पर अजय जडेजा ने कहा कि घर पर एक बुजुर्ग होना चाहिए. सात बुजुर्ग होंगे तो भी दिक्कत है.


रोहित-राहुल की ओपनिंग जोड़ी बनी हार का सबसे बड़ा कारण
भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पूरे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आएं. खास तौर पर इस बड़े टूर्नामेंट में रोहित लगातार अपने खराब फॉर्म से जूझते नजर आएं. भारत की ओपनिंग जोड़ी का खराब प्रदर्शन टीम पर बहुत भारी पड़ी और टीम को इसका हर्जाना टी20 विश्व कप से बाहर होकर चुकाना पड़ा. हालांकि एक ओर बाबर-रिजवान की जोड़ी पर लगातार सवाल उठाए गए. पर टीम इंडिया की इस फ्लॉप जोड़ी पर कोई सवाल नहीं किया गया.  


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: नेहरा की MS Dhoni को लेकर कही बात हुई सच, भारत की हार के बाद फैंस को याद आए 'कैप्टन कूल'


Happy Birthday Sanju Samson: कभी क्रिकेट छोड़ने का बना चुके थे मन, जानें फिर कैसे सैमसन ने मैदान पर की धमाकेदार वापसी