T20 World Cup 2021, IND vs PAK: एक लंबे और दो फेज में खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सीजन का कल अंत हो गया. अब दुनिया की चोटी की टीमें यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में 23 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी. हालांकि टूर्नामेंट के क्वॉलिफायर स्टेज (Qualifier Stage) की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. भारत इस टूर्नामेंट में 24 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.


कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) यूएई के लिए रवाना हो गई. टीम की रवानगी से पहले कप्तान बाबर आजम ने ट्विटर (Twitter) पर एक पोस्ट डाल फैंस से अपनी टीम का सपोर्ट करने की बात कही. बाबर के इस पोस्ट पर यूजर्स ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं. 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए कई यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि अगर टीम ये मैच ना जीती तो उसे घर भी आने नहीं देंगे.


बाबर ने ट्विटर पर किया पोस्ट  


बाबर आजम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पूरी टीम की फोटो के साथ ये पोस्ट डाला है. अपनी इस पोस्ट में बाबर ने लिखा, "यूएई के लिए रवाना हो रहे हैं. आपका सपोर्ट हमारे लिए सबसे अहम है. अपनी टीम के साथ खड़े रहिए. हमें सपोर्ट करते रहें, हम पर विश्वास बनाए रखें और हमारे लिए दुआएं करते रहें."



बता दें कि, भारत और पाकिस्तान दोनों को सुपर 12 स्टेज में एक साथ ग्रुप 2 (Group 2) में जगह दी गई है. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में खेला गया था. 


ट्विटर यूजर्स ने दिए ये मजेदार रिएक्शन 


बाबर आजम के इस पोस्ट पर लोगों की ओर से मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं. एक यूजर ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर लिखा, "24 अक्टूबर वाला मैच जीता देना वरना घर आने नहीं देंगे."



वहीं एक अन्य यूजर ने आसिफ अली को पाकिस्तान टीम में शामिल किए जाने का मजाक उड़ाते हुए लिखा, "घबराओ मत आपके पास आसिफ अली है. वो सभी भारतीय गेंदबाजों पर रन बनाएगा. खासकर की बुमराह पर." 



एक अन्य यूजर ने फेमस 'मौका मौका' एड पोस्ट किया और लिखा, "मौका मौका'



यह भी पढ़ें 


Rahul David: टीम इंडिया के कोच बनने के लिए तैयार हैं राहुल द्रविड़, 2023 तक का मिल सकता है कॉन्ट्रैक्ट


CSK Won IPL 2021: चेन्नई ने चौथी बार जीता आईपीएल का खिताब, जानिए फाइनल मैच में बने कौन-कौन से रिकॉर्ड