T20 World Cup 2007 Web Series: साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण खेला गया था. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 (T20 World Cup 2007) अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद कभी टीम इंडिया यह टूर्नामेंट नहीं जीत सकी. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) थे. बहरहाल, भारतीय फैंस को तकरीबन 17 साल बाद उस लम्हे को एक बार फिर जीने का मौका मिलने वाला है क्योंकि महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम की जीत पर वेब सीरीज (Web Series) बन रही है.


हाउस वन सिक्स नेटवर्क बना रहा है वेब सीरीज


हालांकि, निर्माताओं ने अब तक इस वेब सीरीज के नाम का खुलासा नहीं किया है. इस वेब सीरीज में भारतीय टीम के सभी 15 खिलाड़ियों दिखेंगे. भारतीय टीम की जीत पर बन रही इस वेब सीरीज का निर्माण हाउस वन वन सिक्स नेटवर्क द्वारा किया जा रहा है. दरअसल, हाउस वन वन सिक्स नेटवर्क यूनाइटेड किंगडम स्थित प्रोडक्शन हाउस है. वहीं, इस वेब सीरीज के डायरेक्टर आनंद कुमार हैं. आनंद कुमार इससे पहले दिल्ली हाइट्स और जिला गाजियाबाद जैसी फिल्में बना चुके हैं. टीम इंडिया की इस जीत पर बन रही वेब सीरीज साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.


कई भाषाओं में रिलीज होगी वेब सीरीज


ओटीटी प्लेफॉर्म पर रिलीज होने वाली यह वेब सीरीज कई भाषाओं में देख सकेंगे. बताते चलें कि इस वेब सीरीज की तकरीबन 2 तिहाई शूटिंग पूरी हो चुकी है. हालांकि, इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बहरहाल, इस वेब सीरीज से जुड़ी खबर को तरूण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया है. तरूण आदर्श मशहूर ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक हैं. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वह इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण था. उसके बाद से भारतीय टीम अब तक यह टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है.


ये भी पढ़ें-


ICC T20 Rankings में अर्शदीप सिंह ने लगाई लंबी छलांग, सैम कर्रन और बेन स्टोक्स को भी मिला फायदा


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खास रणनीति अपनाएंगे शुभमन गिल, बताया क्या होगा 'गेम प्लान'