T20 World Cup Final 2022: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से एक बड़ा बदलाव किया गया है. फाइनल मुकाबले में बारिश का खलल पड़ने की पूरी उम्मीद है और बारिश से प्रभावित होने के बावजूद मैच का परिणाम निकाला जा सके इसके लिए आईसीसी ने अपनी कमर कस ली है. दरअसल आईसीसी ने मैच की टाइमिंग में बदलाव किया है और 90 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया है. इस तरह से मैच में कुल डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय दे दिया गया है.


इस तरह होगी फाइनल मैच की समय सारिणी


मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के समय के हिसाब से शाम को 7:00 बजे होनी है और पहली पारी की समाप्ति रात 8:28 पर हो जानी है. इसके बाद 20 मिनट का इनिंग ब्रेक दिया जाएगा और दूसरी पारी 8:48 पर शुरू हो जाएगी जिसे रात के 10:30 बजे तक खत्म हो जाना चाहिए. इसके बाद रात के 10:30 से लेकर देर रात 12:00 बजे तक अतिरिक्त समय के रूप में रहेगा और यदि मैच के बीच में बारिश का खलल पड़ता है और किसी तरीके से मैच में प्रभाव पड़ता है तो इस अतिरिक्त समय को इस्तेमाल किया जा सकेगा. 


सोमवार को रखा गया है रिजर्व डे 


फाइनल मुकाबले के लिए सोमवार को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है लेकिन आईसीसी पूरी कोशिश कर रही है कि मैच का परिणाम रविवार को ही निकाला जा सके. यदि रविवार को मैच पूरा नहीं खेला जा सका तो सोमवार को इसकी शुरूआत वहीं से होगी जहां रविवार को इसे रोका गया था. यदि दोनों ही दिन मैच के परिणाम नहीं निकाले जा सके तो फिर इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम ट्रॉफी को आपस में शेयर करेंगे.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022 Final: आज होगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें पिच और प्लेइंग-11 से लेकर मौसम का मिजाज