Kohli on T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आठवां संस्करण ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर खेला जा रहा है. इससे पहले 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारी थी. इस बार भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में है. इससे पहले 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथ में थी. इस बार वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में विराट कोहली ने अपना आक्रामक रूप दिखा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी.


टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर


विराट कोहली ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 21 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 89.90 की औसत से 989 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दोनों मैचों में कोहली के बल्ले से दो अर्धशतक निकल चुके हैं. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने टी20 वर्ल्ड कप में 1016 रनों के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं. जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में 39.07 की औसत से रन बनाए हैं. टी20 विश्व कप में उनके बल्ले से कुल 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं.


नीदरलैंड्स के खिलाफ जड़ा अर्धशतक


गौरतलब है भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच नीदरलैंड् के खिलाफ खेला. इस मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 44 गेंदों 62 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और दो छक्के शामिल रहे. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच के बाद विराट कोहली आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी नंबर 9 पर आ गए थे. इससे पहले उनकी रैंकिंग 15 थी.


 


ये भी पढ़ें....


BCCI Equal Pay: कप्तान हरमनप्रीत कौर समते कई महिला क्रिकेटर्स ने बीसीसीआई का अदा किया शुक्रिया


IND vs NED: मैदान के बाहर ट्विटर पर भी दिखा विराट और सूर्या का ‘स्पेशल बॉन्ड’, ट्वीट वायरल