Pakistan vs New Zealand: टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में भिड़ंत होगी. वह इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान की टीम अपनी रणनीति में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. यह बदलाव टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी और पावरप्ले की गेंदबाजी में हो सकता है.

ओपनिंग में हारिस को मिल सकता है मौकान्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मोहम्मद हारिस पाकिस्तानी पारी की शुरूआत करते नजर आ सकते हैं. दरअसल, पाकिस्तान टीम की मौजूदा कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी इस वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फेल नजर आई है. खासतौर पर बाबर आजम इस टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म से भी जूझ रहे हैं. बाबर अब तक खेले 5 मैचों में सिर्फ 39 रन बना पाए हैं. ऐसे में सेमीफाइनल में बाबर की जगह मोहम्मद हारिस मोहम्मद रिजवान के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

दरअसल, पाकिस्तान के रिजर्व खिलाड़ी से टीम में शामिल हुए मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान टीम में आते के साथ ही एक नई जान फूंक दी है. उन्होंने अपने 2 मैचों में 203 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. पहले मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 गेंद में 28 रन और दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 18 बॉल पर 31 रन की पारी खेली थी. उनके इस तेज तर्रार पारी ने पाकिस्तान को एक मोमेंटम दिया था जिसकी मदद से पाकिस्तानी टीम यह दोनों मुकाबला अपने नाम कर सकी. वहीं पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी और वकार यूनिस भी हारिस को ओपनिंग पर भेजने की मांग कर चुके हैं.

नवाज कर सकते हैं पावरप्ले में गेंदबाजीपाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद नवाज से पावरप्ले में गेंदबाजी करा सकते हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे और फिन एलन तेज गेंदबाजी के खिलाफ काफी आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं. दोनों को तेज गेंदबाजी खेलना काफी पसंद है. हालांकि दोनों बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ थोड़ फंसते हुए नजर आते हैं. ऐसे में बाबर आजम इसे देखते हुए मोहम्मद नवाज को पावरप्ले में गेंदबाजी कराने का रिस्क उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

T20 WC 2022: बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के कैप्टन, रोहित और बाबर का रिकॉर्ड सबसे खराब

T20 WC 2022: जानिए- अगर बारिश की वजह से रद्द हुए सेमीफाइनल मुकाबले तो क्या होगा? भारत को फाइनल में कैसे मिलेगी एंट्री