Pakistan Chances for T20 WC Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया है. टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-12 के ग्रुप बी में 6 अंकों के साथ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. हालांकि भारत के जीत से पाकिस्तान को थोड़ा झटका लगा है. पर अभी भी पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. यहां हम आपको उन सभी समीकरणों के बारे में बताएंगे, जिससे पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम-4 में जगह बना सकती है.

पहला समीकरणपहले समीकरण में पाकिस्तान को अपने आने वाले दोनों मुकाबले दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से जीतने होंगे. वहीं इसके अलावा उन्हें यह भी प्राथर्ना करनी होगी की दक्षिण अफ्रीकी टीम नीदरलैंड्स से अपना मैच हार जाए या नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाए. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.  

दूसरा समीकरणटी20 वर्ल्ड कप में अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान के लिए दूसरा और आखिरी समीकरण यह है कि वह सबसे पहले अपने दोनों मुकाबले दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ जीते. उसके बाद यह प्रार्थना करें कि भारतीय टीम अपने ग्रुप के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से बड़े अंतर से हार जाए. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया का नेट रन रेट पाकिस्तान से नीचे चला जाएगा और पाक टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि यह होना काफी मुश्किल है ऐसे में पाकिस्तान के लिए पहला समीकरण ज्यादा आसान होगा.

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में 3 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना मैच खेलना है. ऐसे में अगर उन्हें अपनी सेमीफाइनल की उम्मीद को जीवित रखना है तो पहले इस मैच को जितना होगा. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सफर अबतक कुछ ठीक नहीं रहा है और टीम को भारत और जिम्बाब्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि पाकिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत मिली थी.

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN: जानिए बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद क्या बोले विराट कोहली

IND vs BAN 2022: शोएब अख्तर ने बताया बांग्लादेश की हार का कारण, टीम इंडिया को लेकर कही ये बात