Imran Khan on Pakistan Team: इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम कर लिया है. जोस बटलर की टीम ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. हालांकि पाकिस्तान ने इस महत्वपूर्ण मैच में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी.


पाकिस्तान को फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद पूर्व पीएम और 1992 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन इमरान खान ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के पास दुनिया के बेस्ट फास्ट बॉलर हैं.


इमरान खान ने पाक टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने पाक टीम की फाइनल में हार के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘लंबे समय के बाद मैने क्रिकेट देखा. खासतौर पर मैं यह कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान के पास दुनिया की बेस्ट फास्ट बॉलिंग अटैक है. हमारी टीम इस समय दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक है. फाइनल मुकाबले में शाहीन का चोटिल होना पड़ा इम्पैक्ट डाल गया’.



इमरान ने कहा कि ‘मैं हमेशा अपनी टीम को कहता हूं कि हमें मैच के अंतिम गेंद तक लड़ना चाहिए और हमारी टीम ने वही किया. मुझे पता है कि मेरी कौम इस समय पाकिस्तान की हार से सदमे से गुजर रही है. हार जीत खेल का हिस्सा है. शाहीन अफरीदी अच्छा खेल रहे थे. जिस तरह से पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची उसके लिए बधाई’.


5 विकेट से इंग्लैंड ने दी पाकिस्तान को शिकस्त
गौरतलब है कि फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 137 रन बनाए. इस दौरान शान मसूद ने 38 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते  हुए 5 चौके और एक छक्का लगाया. टीम के लिए सैम कुर्रन ने 3 विकेट झटके. जबकि आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए. सैम कुर्रन इस विश्व कप में कमाल के प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज और मैच का अवार्ड दिया गया.


यह भी पढ़ें:


ENG vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद सदमें में ‘मारो मुझे मारो’ फेम मोमिन साकिब, शेयर किया इमोशनल वीडियो


Watch: फाइनल में हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने अपनी टीम के लिए गाया गाना, मैथ्यू हेडन ने भी खिलाड़ियों को खूब सराहा