David Warner Bowled: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेल रही है. दोनों टीमों के बीच यह महत्पूर्ण मैच एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और स्विच हिट खेलने में विफल होते हुए 25 रन बनाकर नवीन उल हक की गेंद पर बोल्ड हो गए.
स्विच हिट खेलने में गच्चा खा गए वॉर्नरअफगानिस्तान के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में वॉर्नर ने अच्छी शुरूआत की थी. वह 18 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 25 रन बना चुके थे. पर मैच के छठे ओवर में में नवीन उल हक की गेंद पर वॉर्नर स्विच हिट के लिए मुड़े पर नवीन ने वॉर्नर के सामने चालाकी दिखाते हुए यह गेंद स्लोवर डाली जिसपर वॉर्नर गच्चा खा गए और गेंद सीथे स्टंप पर जा लगी. वॉर्नर का आउट होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका था दरअसल सभी को उम्मीद थी कि इस महत्वपूर्ण मैच में वॉर्नर बड़ी पारी खेलेंगे.
चोट के कारण फिंच, स्टार्क और टिम डेविड बाहरटी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के अपने आखिरी और महत्वपूर्ण मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, चोट के कारण टीम के नियमित कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और आलराउंडर टिम डेविड इस मैच से बाहर हो गए हैं. उनके जगह पर टीम में केन रिचर्डसन, कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ को मौका दिया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी विकटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड संभाल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा. हालांकि करो या मरो मैच से पहले टीम के महत्वपूर्ण तीन खिलाड़ियों का चोट के कारण बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: 'कोहली एक बड़ा नाम हैं इसलिए अंपायर...’ नो-बॉल विवाद पर वकार यूनिस ने दिया बड़ा बयान
NZ vs IRE: टिम साउथी ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज