T20 WC 2021, Top Players: T20 WC 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप इस वक्त पूरे रोमांच पर है. सभी टीमों के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. अब तक विश्व कप में सुपर 12 के 27 मैच हो चुके हैं और भारत और न्यूजीलैंड के बीच 28वां मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा. टी20 विश्व कप में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे. आज आपको बता रहे हैं कि अब तक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं और किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. 


सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ी


1. पथुम निसानका- श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी पथुम निसानका टी20 विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने क्वालीफायर स्टेज और सुपर 12 के कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन 28.16 की औसत से 169 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली थी.


2. महमदुल्लाह- बांग्लादेश के खिलाड़ी महमदुल्लाह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 37.50 की औसत से 150 रन बनाए हैं. हालांकि बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.  


3. मोहम्मद नईम- बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 29.60 की औसत से 148 रन बनाए हैं. 


सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 खिलाड़ी


1. शाकिब अल हसन- बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने छह मुकाबलों में 11 विकेट चटकाए हैं. 


2. वानिंदु हसारंगा- श्रीलंका के करिश्माई स्पिनर वानिंदु हसारंगा का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है. उन्होंने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक लेकर अनोखा कारनामा किया था. अब तक उन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 11 विकेट अपने नाम किए हैं. 


3. जोश डेवी- स्कॉटलैंड के खिलाड़ी जोश डेवी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. अब तक उन्होंने कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 9 विकेट हासिल किए हैं. 


यह भी पढ़ेंः


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए वीरेंद्र सहवाग ने जारी की भारत की प्लेइंग इलेवन, जानें किन खिलाड़ियों को दी जगह


Asif Ali Gunshot Celebration: अफगानिस्तान के राजदूत को आसिफ अली के जश्न मनाने के तरीके पर आपत्ति, किया ये ट्वीट