Indian Cricketers T20 Retirement: भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो काफी समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं और इन खिलाड़ियों का टीम में वापस लौटना भी मुश्किल है. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मौजूदा खिलाड़ियों के साथ भी बेहतर परफॉर्म कर रही है. ऐसे में अब कुछ सीनियर खिलाड़ी के पास रिटायरमेंट के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं रह जाता है. केएल राहुल, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार काफी समय से टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड से बाहर हैं.

Continues below advertisement

टी20 स्क्वाड से बाहर केएल राहुल

केएल राहुल एशिया कप के लिए टी20 स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं. भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान आखिरी बार इस फॉर्मेट में खेलते देखा गया था. हालांकि अगर राहुल की आईपीएल 2025 में परफॉर्मेंस देखें तो इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 53.9 की औसत से 539 रन बनाए हैं. राहुल का स्ट्राइक रेट आईपीएल के 18वें सीजन में 150 के करीब रहा.

मोहम्मद शमी लेंगे संन्यास?

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से टी20 टीम से बाहर हैं.  शमी के लिए आईपीएल 2025 भी कुछ ज्यादा खास नहीं रहा. शमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 9 मैचों नें 11 रन प्रति ओवर देकर केवल 6 विकेट ही हासिल किए थे. वहीं शमी कई बार इंजरी की वजह से भी टीम से बाहर रहते हैं. हालांकि मोहम्मद शमी ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है.

Continues below advertisement

भुवनेश्वर कुमार टीम से बाहर

भारत के धाकड़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन वे आखिरी बार टीम इंडिया के लिए नवंबर 2022 में खेले थे. हालांकि भुवनेश्वर के लिए आईपीएल का 18वां सीजन बेहतर गया था, उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना पहला टाइटल जीती. भुवनेश्वर ने इस सीजन 14 मैचों में 17 विकेट हासिल किए. लेकिन इस खिलाड़ी के एशिया कप में भारत के टी20 स्क्वाड में लौटने के चांस काफी कम हैं.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG Oval Test: 'मेरा करियर खत्म था...', भारत के खिलाफ टूटे कंधे के साथ बैटिंग पर बोले क्रिस वोक्स, किया बड़ा खुलासा