India Tour Of England 2026: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं भारत का ये इंग्लैंड दौरा यही नहीं रुकने वाला है. टीम इंडिया अगले साल फिर अंग्रेजों से भिड़ने के लिए इंग्लैंड आएगी. अगले साल जुलाई 2026 में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैच और तीन ODI मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज गुरुवार, 24 जुलाई को दी है.

भारत-इंग्लैंड के बीच T20 और ODI सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड का ये दौरा इस साल खत्म नहीं होगा. अगले साल जुलाई में टीम इंडिया को फिर एक बार वापस आना है. भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से 11 जुलाई तक टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में पांच मैच खेले जाएंगे. वहीं इसके तुरंत बाद 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे. आइए भारत के अगले साल होने वाले इंग्लैंड दौरे का पूरा टाइमटेबल जानते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज

  • पहला मैच- 1 जुलाई; बैंक होम रिवरसाइड, डरहम
  • दूसरा मैच- 4 जुलाई; ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • तीसरा मैच- 7 जुलाई; ट्रेंट ब्रिड, नॉटिंघम
  • चौथा मैच- 9 जुलाई; सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
  • पांचवां मैच- 11 जुलाई; यूटिलिटा बाउल, साउथहैंपटन

भारत और इंग्लैंड के बीच ODI सीरीज

  • पहला मैच- 14 जुलाई; एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • दूसरा मैच- 16 जुलाई; सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
  • तीसरा मैच- 19 जुलाई; लॉर्ड्स, लंदन

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. आज 24 जुलाई के दिन टीम इंडिया मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेल रही है. अब तक भारत इस सीरीज में 2-1 से पीछे है. भारत का इस साल 2025 में ये दौरा 20 जून से शुरू हुआ है. इन दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें

Rishabh Pant Injured: क्रिस वोक्स की वो गेंद जिसपर बुरी तरह चोटिल हुए पंत, दाहिने पैर से निकला खून, जानिए कैसे हैं अब