Rohit Sharma Most T20I Century Record: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 148 मैचों की 140 पारियों में चार शतक लगाए हैं. हिटमैन टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम टी20 में 3853 रन दर्ज हैं. लेकिन रोहित शर्मा के टी20 में बनाए गए सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड इस साल टूट सकता है. उनके इस रिकॉर्ड को सूर्यकुमार यादव से खतरा है. मौजूदा वक्त में सूर्यकुमार प्रचंड फॉर्म में हैं और वह टी20 में बड़ी-बड़ी पारियों को अंजाम दे रहे हैं.


रोहित इन टीमों के खिलाफ लगाए शतक


रोहित शर्मा ने साल 2015 में टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक लगाया था. तब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में 106 रन की पारी खेली थी. वहीं हिटमैन के बल्ले से दूसरा शतक 2017 में निकला तब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 118 रन बनाए. साल 2018 में रोहित ने ब्रिस्टल में अंग्रेजों की जमकर खबर ली. उस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने नाबाद 100 रन की पारी खेली. वहीं साल 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध लखनऊ में नॉट आउट 111 रन बनाए थे. इस तरह रोहित शर्मा ने टी20 में सर्वाधिक चार शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया. 


सूर्यकूमार ने 6 महीने में जड़े 3 शतक


सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में टी20 इंटरनेशनल में पदार्पण किया. पहले ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर दुनिया को यह संदेश किया कि आने वाला वक्त उनका है. टी20 में डेब्यू करने बाद से वह भारतीय टीम में बने हुए हैं. उन्होंने बीते साल गजब की फॉर्म दिखाते हुए 31 मैचों में सर्वाधिक 1164 रन जड़े. 2022 में उन्होंने 2 शतक समेत 9 अर्धशतक लगाए थे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का सफर यहीं नहीं थमा. साल 2023 में भी सूर्यकुमार यादव ने धुआंधार शुरुआत की है. वह पिछले तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. खास बात यह है कि सूर्यकुमार यादव ने बीते छह महीने में टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाए हैं. अगर इस साल भी सूर्या की आंधी ऐसे ही चलती रही तो वह रोहित शर्मा के सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड हवा में उड़ा देंगे. 


यह भी पढ़ें:


Team India: अक्षर पटेल की जबरदस्त ऑलराउंड परफॉर्मेंस, रवींद्र जडेजा पर मंडराया टीम से बाहर होने का खतरा!


IND vs SL: टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी, वनडे में यह करिश्मा करने वाला भारत सिर्फ दूसरा देश