Suryakumar Yadav, World Cup 2023 Final: सूर्यकुमार यादव अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में बड़ी पारी खेल जाते, तो नतीजा कुछ और हो सकता था. खिताबी मुकाबले में नंबर सात पर उतरे सूर्या से करोड़ों भारतीय फैंस यही उम्मीद लगा रहे थे कि वो कमाल पारी खेल भारत को 300 के टोटल के करीब पहुंचा देंगे, लेकिन अफसोस ऐसा हुआ नहीं और टीम इंडिया ने पारी की आखिरी गेंद पर 240 रनों के स्कोर पर अंतिम विकेट गंवा दिया. लेकिन विश्व कप के बाद टी20 सीरीज़ में सूर्या का बल्ला जमकर बोला. तो क्या सूर्या सिर्फ टी20 के लिए ही कारगर हैं? अगर हां, तो फिर उन्हें वनडे में क्यों मौका दिया जा रहा है?


वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में सूर्या का बल्ला लगभग खामोश दिखा. लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में उन्होंने वही ताबड़तोड़ खेल दिखाया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. लेकिन अहम मौकों पर फ्लॉप रहना और टी20 सीरीज़ में आक्रामक बल्लेबाज़ी करना सूर्यकुमार यादव को कामयाबी के बाद भी नाकाम बना रहा है. वर्ल्ड कप के बाद सूर्या ने अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ के रूप में खेला था, जिसमें उन्होंने 80 रन बनाए थे. यानी वर्ल्ड कप के अगले ही मैच में सूर्या की फॉर्म वापस आ गई. 


लो स्कोर के चलते टीम इंडिया को 2023 विश्व कप फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. फाइनल में सूर्या ने 28 गेंदों में सिर्फ एक चौके की मदद से सिर्फ 18 रन स्कोर किए थे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ था कि जब मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्या वनडे में फ्लॉप हुए, बल्कि वनडे में वो अब तक लगभग फ्लॉप ही दिखे हैं. 


बैटिंग में नहीं ला पा रहे ग्लेन मैक्सवेल जैसी अप्रोच 


टी20 के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार अपनी बैटिंग में ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल जैसी अप्रोच लाने में नाकाम हो रहे हैं. ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले ग्लेन मैक्सवेल टी20 के साथ वनडे क्रिकेट में भी कमाल करते हुए अपनी टीम को फायदा पहुंचाते हैं. लेकिन सूर्या के साथ ऐसा नहीं है, वे सिर्फ टी20 में ही ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं और जहां एक दिवसीय मुकाबले की बात आती है, तो फ्लॉप हो जाते हैं. 


अब तक के करियर में मैक्सवेल ने टी20 इंटरनेशनल में 153.09 और वनडे में 126.91 के स्ट्राइक रेट से रन स्कोर किए हैं. इसके अलावा मैक्सवेल ने वनडे करियर की बेस्ट पारी 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी, जहां नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 201* रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. 


लेकिन वहीं सूर्या की बात करें तो उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 44.36 की औसत और 171.22 के स्ट्राइक रेट से 2041 रन स्कोर कर लिए हैं. लेकिन वनडे में वे सिर्फ 25.76 की औसत और 105.02 के स्ट्राक रेट से ही रन बना सके हैं, जिससे साफ पता चलता है कि वनडे में सूर्या किस कद्र कमज़ोर हैं. 


हालांकि वनडे में खराब आंकड़ों के बाद भी भारतीय टीम ने सूर्या पर वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भरोसा जताया, लेकिन वो खरे नहीं उतर सके. सूर्या ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 7 मुकाबले खेले, जिसमें महज़ 17.7 की औसत से 106 रन स्कोर किए. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने टूर्नामेंट की 9 पारियों में 66.7 की औसत और 150.4 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए थे. 


सूर्या के टी20 और वनडे आंकड़ों में है ज़मीन आसमान का फर्क 


गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव अब तक 59 टी20 और 37 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिनके आंकड़ों में ज़मीन आसमान का फर्क साफ दिखाई देता है. टी20 में सूर्या ने 44.36 की औसत और 171.22 के स्ट्राइक रेट से 2041 रन बना लिए हैं, जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं उनके वनडे आंकड़ों को देख यही लगता है कि ये किसी और आंकड़े हैं. वनडे की 35 पारियों में उन्होंने 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 4 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका हाई स्कोर 72* का रहा है. 


 


ये भी पढे़ं...


Watch: बतौर कप्तान एमएस धोनी पर हावी रहे गौतम गंभीर? वायरल वीडियो को देख चकरा जाएगा आपका सिर