T20I Records: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस साल T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 69 रन की ताबड़तोड़ पारी ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. यहां खास बात यह भी है कि सूर्यकुमार ने इस पूरे साल 180+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

सूर्यकुमार यादव इस साल टी20 इंटरनेशनल की 20 पारियों में 37.88 की बल्लेबाजी औसत और 182.84 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 682 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं. वह इस साल T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं. इस साल अब तक वह 42 छक्के जमा चुके हैं.

ये हैं टॉप-5सूर्यकुमार यादव के बाद साल 2022 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने में नेपाल के दीपेंद्र सिंह (626) का नाम आता है. तीसरे स्थान पर चेक रिपब्लिक के साबावून दाविजी (612) हैं. हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों ने कमजोर टीमों के खिलाफ खेलते हुए इतने रन बनाए हैं. इस लिस्ट में चौथे पायदान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (556) और पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (553) मौजूद हैं.

रोहित शर्मा इस साल दूसरे सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले भारतीयरोहित शर्मा ने इस साल 20 मैचों में 27.61 की बल्लेबाजी औसत और 147.04 की स्ट्राइक रेट से 497 रन बनाए हैं. वह सूर्यकुमार के बाद साल 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर (449), हार्दिक पांड्या (436) और विराट कोहली (433) का नाम आता है.

यह भी पढ़ें...

Deepti Sharma Mankading: छा गईं दीप्ति शर्मा, मैच के अहम मोड़ पर मांकडिंग कर भारत को दिला दी जीत; देखें वीडियो

Watch: बार-बार समझाने पर भी नहीं समझे यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे ने फटकार लगाते हुए मैदान से भेजा बाहर