Suryakumar Yadav On Rohit Sharma: भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. दरअसल रोहित शर्मा की मजेदार बातें अकसर स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो जाती हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. बहरहाल अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह स्टंप माइक से दूर रहते हैं, ताकि रोहित शर्मा की हरकतों की नकल नहीं कर पाउं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा से जुड़ी कई अनकहीं बातों पर प्रतिक्रिया दी.
'वह किसी को भी आगे बढ़ने से नहीं रोकता क्योंकि अब...'
सूर्यकुमार यादव से सवाल किया गया कि क्या भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद गार्डेन में घूमते हैं? इस सवाल के जवाब में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह किसी को भी आगे बढ़ने से नहीं रोकता क्योंकि अब कोई भी ऐसा नहीं करता. दरअसल सूर्यकुमार यादव भारत-इंग्लैंड दूसरे टी20 मुकाबले से पहले ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नहीं, मैं नहीं रोकता हूं किसी को क्योंकि कोई घूमता ही नहीं है. साथ ही कोशिश करता हूं कि स्टंप से दूर रहूं. अगर किसी का वो स्पेशली है तो वो उन्हीं के साथ रहे तो ज्यादा बेहतर है.
भारतीय टीम की नजर 2-0 की बढ़त पर
बताते चलें कि आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई में आमने-सामने होंगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. इस समय भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 132 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारत ने 12.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें-