Arshdeep Singh Suryakumar Yadav India vs New zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया. सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 168 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखना को मिला. सूर्यकुमार यादव ने अर्शदीप सिंह को विकेट लेने के बाद फ्लाइंग किस दिया. इसकी फोटो पंजाब किंग्स ने ट्वीट की है. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

पंजाब किंग्स की एक फोटो ट्वीट की है. इसमें सूर्यकुमार यादव मैच के दौरान अर्शदीप सिंह को 'फ्लाइंग किस' देते नजर आ रहे हैं. अर्शदीप ने भी उनके अंदाज में जवाब दिया. पंजाब ने फोटो ट्वीट करने के साथ ही इसके लिए फैंस से कैप्शन भी पूछा है. सूर्या और अर्शदीप के फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस फोटो को कम ही समय में काफी लोगों ने लाइक कर लिया है. जबकि कुछ दिलचस्प जवाब रिप्लाई में देखने को मिले हैं. 

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. इसमें भारत ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. भारत को सीरीज के पहले मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच रांची में खेला गया. इसके बाद टीम इंडिया ने लखनऊ में जीत हासिल की. वहीं सीरीज के आखिरी मैच में भी रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की. इसी मुकाबले में शुभमन ने नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने 126 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी