भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर एक बहुत बड़ा नाम है. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके डेब्यू के बाद से टीम इंडिया में जितने भी क्रिकेटर आए हैं, हर कोई उनसे मिलने को लेकर उत्सुक रहा है. मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली तो सचिन से पहली मुलाकात पर नतमस्तक तक हो गए थे. सौरव गांगुली, युवराज सिंह, रोहित शर्मा और विराट कोहली सभी की सचिन के साथ पहली मुलाकात काफी स्पेशल रही थी. हालांकि, सुरेश रैना भी जब सचिन से मिले थे तो वो एक यादगार लम्हा था.


एक इंटरव्यू में सुरेश रैना ने सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात पर खुलकर बात की. रैना इंटरव्यू में सचिन से पहली मुलाकात के बारे में कहते हैं, "मुझे अभी भी याद है. सेंट रेज मफतलाल से मैच था. मैं उस मैच में 200 रन बनाए थे. तब अतुल राणा डे भाई मुझे मिले थे. उन्होंने मुझे बताया कि सचिन पाजी कल प्रैक्टिस करने आ रहे हैं. मैं तुम्हें कल उनसे मिलवाऊंगा."



रैना आगे बताते हैं, "मुझे पूरी रात नींद नहीं आई. जब मैं उनसे मिलने गया तो वह CCI में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे. तब उन्होंने मुझे बोला कि तुम अच्छी बैटिंग कर रहे हो. मैंने उनको बोला थैंक्यू पाजी."


रैना आगे कहते हैं. "यूपी से आकर उनको पहली बार देखना, मेरे लिए काफी स्पेशल था. जिस तरह इतना बड़ा खिलाड़ी होने के बावजूद उन्होंने मेरी तारीफ की, मुझसे हाथ मिलाया. ये उनकी महानता दर्शता है. उन्होंने उस दिन मुझे सिखाया कि क्रिकेट भी है, लेकिन आपका नेचर और आपकी तहज़ीब काफी जरूरी है. तब मैं इमेजिन कर रहा था कि मैं कैसे खेलूंगा और कैसे लाइफ को मैनेज करूंगा."


यह भी पढ़ें-


IPL Controversies: IPL के पांच सबसे बड़े विवाद, जब शर्मसार हुई दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग