Continues below advertisement

टी20 क्रिकेट में जब भी बड़े हिटर्स और शानदार बल्लेबाजों की बात होती है, तो भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम जरूर आता है. हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने टॉप-3 टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट का खुलासा किया. इस लिस्ट में रैना ने एक विदेशी खिलाड़ी और दो भारतीय सितारों को शामिल किया है. रैना का मानना है कि इन तीनों बल्लेबाजों में मौजूदा वक्त में मैच का रुख पलटने की सबसे ज्यादा क्षमता है.

रैना ने इन तीन खिलाड़यों का लिया नाम

Continues below advertisement

रैना ने एक पॉडकास्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाज बताया. उन्होंने कहा कि क्लासेन की सिक्स हिटिंग क्षमता उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है. क्लासेन ने हाल के सालों में न सिर्फ साउथ अफ्रीका के लिए बल्कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी धूम मचाई है. साउथ अफ्रीका को 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा. आईपीएल में वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी एक बड़े मैच विनर साबित हुए हैं.

रैना ने अपने टॉप-3 में क्लासेन के अलावा भारतीय युवा ओपनर अभिषेक शर्मा को भी जगह दी. अभिषेक ने हाल ही में इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाकर खुद को टी20 क्रिकेट में साबित किया है. वहीं तीसरे स्थान पर रैना ने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना. रैना ने उनकी 360-डिग्री शॉट खेलने की क्षमता को खास बताया.

एशिया कप में दिखेंगे सूर्या और अभिषेक

सूर्या और अभिषेक अब 9 सितंबर से शुरू होने वाली एशिया कप का हिस्सा होंगे. सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप का खिताब जीतने को देखेगी.

क्लासेन ले चुके हैं रिटायरमेंट

क्लासेन ने इसी साल जून में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. क्लासेन की उम्र सिर्फ 33 साल ही है. क्लासेन ने कुछ महीने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें-

जेब में हनुमान चालीसा, फिर गरजने लगता है बल्ला; DPL 2025 में धुआंधार प्रदर्शन पर बोले नितीश राणा