भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले को जीतकर कमाल कर दिया है. लेकिन एक बार फिर टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत फेल हुए और ये सवाल उठने लगे कि टीम इंडिया के दिग्गज एमएस धोनी को फिर से आज़माया जाना चाहिए. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब धोनी का समय पूरा हो गया और टीम को उनसे आगे सोचना चाहिए. सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि अगर रिषभ पंत नहीं चल रहे हैं तो फिर उसे संजू सैमसन की तरफ आगे देखना चाहिए. लेकिन धोनी के बारे में सोचना अब ठीक नहीं. गावसकर ने इंडिया टुडे ग्रुप से खास बातचीत में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 टीम में जगह पर कहा, ''नहीं अभी हमें धोनी से आगे सोचना पड़ेगा, अगर मैं टीम चुनूंगा तो उनकी जगह नहीं बनेगी. अगर टी20 विश्वकप के नज़रिये देखा जाए तो रिषभ पंत के बारे में सोचूंगा, अगर उससे भी आगे देखूं तो संजू सैमसन के बारे में सोचूंगा क्योंकि वो भी विकेटकीपिंग के साथ अच्छी बल्लेबाज़ी करते हैं.'' गावस्कर ने साफ शब्दों में कहा कि ''धोनी का समय पूरा हो गया है. धोनी के प्रति पूरा सम्मान दिखाते हुए मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें बाहर किए जाने से पहले विदाई मिल जानी चाहिए.'' हालांकि इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि भारतीय टीम के इस दिग्गज को पता है कि उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कब अलविदा कहना है. हालांकि विश्वकप के बाद से अब ये दूसरी सीरीज़ है जिसमें एमएस धोनी, भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. पहले उन्होंने वेस्टइंडीज़ दौरे पर खुद को टीम से बाहर रखा था. जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें टीम में नहीं चुना गया.