Sunil Gavaskar On IND vs BAN 2nd ODI: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह मेजबान बांग्लादेश ने 3 वनडे मैचों की सीरीज अपने नाम कर लिया है. हालांकि, इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना बाकी है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन उन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. टीम इंडिया के कप्तान ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के जड़े, लेकिन इस शानदार पारी के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा.


'रोहित शर्मा को पहले बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था'


अब भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए जल्दी नहीं आए. पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के लिए जल्दी आना चाहिए था. अगर रोहित शर्मा नौवे नंबर के बयाज सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते तो शायद नतीजे अलग होते. साथ ही सुनील गावस्कर ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल की बल्लेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा जल्दी बल्लेबाजी करने आते तो अक्षर पटेल का बल्लेबाजी में रोल बदला जा सकता था.


'.. . तो फिर टीम इंडिया के जीतने के आसार बढ़ जाते'


सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर रोहित शर्मा पहले बल्लेबाजी करने आते तो अक्षर पटेल के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता था. अक्षर पटेल को दीपक चाहर या फिर शार्दुल ठाकुर की जगह बल्लेबाजी करने का मौका मिलता. सुनील गावस्कर कहते हैं कि रोहित शर्मा को पहले करने के लिए पहले आना चाहिए था, लेकिन भारतीय कप्तान बिना जोखिम वाले शॉट खेल सकते थे. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो भारतीय टीम के मैच जीतने के आसार बढ़ जाते. गौरतलब है कि भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ता.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: लिटन दास ने बांग्लादेश की शानदार जीत का इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, पढ़ें भारत की हार पर क्या बोले


IND vs BAN: बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 रनों से हराया, रोहित का तूफानी अर्धशतक नहीं दिला सका जीत