Sunil Gavaskar On Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव बना हुआ है. कश्मीर घाटी में हुए पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इस हमले में भारत के 26 निर्दोष लोगों की हत्या की गई. वहीं इस हमले की खेल जगत के लोगों ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है. कई क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट से जुड़े संबंधों को तोड़ने के बारे में भी कहा है. अब पाकिस्तान को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी बड़ा बयान दिया है.

पाकिस्तान को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा कि 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पाकिस्तान के खिलाफ वैसे ही एक्शन ले सकता है, जैसे कि भारत सरकार ले रही है. बीसीसीआई वैसा की रुख पाकिस्तान के खिलाफ रखती है, जैसा भारत सरकार की तरफ से कहा जाता है'. गावस्कर ने कहा कि 'अगर भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसी ही तनाव की परिस्थिति रही तो आने वाले समय में ऐसा होगा कि पाकिस्तान एशिया कप का हिस्सा नहीं होगा'.

भारत और श्रीलंका करेंगे मेजबानी

सुनील गावस्कर ने बताया कि 'इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका करने वाले हैं, तब पूरी तरह से संभव है कि भारत मेजबान होने की वजह से इस टूर्नामेंट को अपने देश में ही आयोजित करेगा. गावस्कर ने ये भी दावा किया कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को भी आने वाले समय में भंग किया जा सकता है'.

सुनील गावस्कर ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि ये कैसे होगा, लेकिन हो सकता है कि एशियाई क्रिकेट परिषद को भी भंग कर दिया जाए. अब केवल तीन या चार देश ही एशिया कप का हिस्सा हो सकते हैं. इस टूर्नामेंट में हांगकांग और यूएई को भी शामिल किया जा सकता है'.

यह भी पढ़ें

जीता हुआ मैच हार गई CSK, 17 साल के आयुष म्हात्रे की मेहनत पर फिरा पानी; RCB की 2 रन से रोमांचक जीत