Sunil Gavaskar & Tom Moody: ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट के पहले नामीबिया ने एशियन चैंपियन श्रीलंका को हराया. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे दिन स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी, इस मैच से सुपर-12 राउंड की शुरूआत होगी. भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है.


'भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल'


दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में पहुंचने वाली 2 टीमें होंगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया को फाइनलिस्ट के रूप में चुना है. सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया निश्चित तौर पर मेरी पहली पसंद है, लेकिन इस वक्त मैं ऑस्ट्रेलिया में हूं, इस वजह से मैं फाइनलिस्ट के तौर पर मैं ऑस्ट्रेलिया का भी नाम लूंगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने टॉप-4 टीमों की भविष्यवाणी की.


टॉम मूडी ने की ये भविष्यवाणी


टॉम मूडी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 2 टीमें होंगी. वहीं, भारत और पाकिस्तान अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 2 टीमें हो सकती हैं. जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचने वाली 2 टीमें होंगी. भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलगी, लेकिन इससे पहले 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वॉर्म अप मैच खेलेगी. इससे पहले टीम इंडिया ने अपने पहले ऑफिशियल वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में भारत के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थी.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी छिनने के बाद बौखलाया पाकिस्तान, एशियन क्रिकेट काउंसिल से बाहर होने की दी धमकी


इस चीज पर BCCI के नए अध्यक्ष का रहेगा 'स्पेशल फोकस', रोजर बिन्नी ने किया अपने प्लान का खुलासा