IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. मिशेल मार्श के चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के सामने इस सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी को लेकर नई समस्या खड़ी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया हालांकि नंबर तीन के लिए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर दांव लगा सकता है.  कप्तान एरोन फिंच ने स्टीव स्मिथ को नंबर तीन के लिए फिट बताया था.


हालांकि स्मिथ के इस नंबर पर खेलने को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. स्टीव स्मिथ टी20 फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में स्मिथ ने 23 के औसत और 97.18 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. इसके बाद स्मिथ को सिर्फ 5 टी20 खेलने का ही मौका मिला.


फिंच ने हालांकि स्मिथ के नंबर तीन पर खेलने का समर्थन किया है. ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कहा, ''मार्श इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. स्मिथ हमारे पास वो विकल्प हैं जो कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे.''


टिम डेविड करेंगे डेब्यू


फिंच ने आगे कहा, ''हमें स्मिथ की खूबी का पता है. स्मिथ तीनों ही फॉर्मेट में हमारे बेस्ट प्लेयर हैं. स्मिथ के पास गेम की बेहतरीन समझ है. स्मिथ को मालूम है कि मैच के दौरान हर परिस्थिति का सामना कैसे करना है. स्मिथ टीम के हर रोल में फिट बैठते हैं.''


ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में अपने मुख्य खिलाड़ियों डेविड वार्नर, मार्नस स्टोइनिस और मिशेल स्टार्क के बिना ही मैदान पर उतरेगी. टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र कप्तान फिंच भी अपने सभी विकल्प आजमा लेना चाहेंगे. 


तीन मैचों की टी20 सीरीज में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करेंगे. इसके अलावा कैमरुन ग्रीन भी इस सीरीज में ऑलराउंडर की भूमिका में दिखाई देंगे.


IND Vs SA: वनडे सीरीज में शिखर धवन को बनाया जाएगा कप्तान, इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय