प्रैक्टिस मैच में आउट होते ही अभ्यास के लिए रवाना हो गए स्मिथ
ABP News Bureau | 31 Aug 2019 02:20 PM (IST)
इसके बाद स्मिथ ने तीन दिवसीय काउंटी मैच में 38 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली, स्मिथ इस मैच में अपना विकेट जल्दी ही गंवा बैठे. यह मशीन तेज गेंदों से प्रैक्टिस कराने के लिए बनाई गई है. इस मैच में स्टीव स्मिथ के साथ मिचेल मार्श ने 58 रन की साझेदारी की.
स्टीव स्मिथ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे फिलहाल इंग्लैंड टीम डरी हुई है. लेकिन दूसरे टेस्ट में चोट लगने के बाद उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था. अब वो चौथे टेस्ट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. और इसी को देखते हुए वो अभ्यास मैच भी खेल रहे हैं. स्मिथ डर्बीशायर के खिलाफ गुरुवार को हुए टूर मैच में भी खेले, लेकिन वे ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. स्मिथ डर्बीशायर के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद नेट पर प्रैक्टिस करते देखे गए जिससे उम्मीद बंध रही है कि वे चार सितंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में शामिल किए जा सकेंगे. बता दें कि स्मिथ ने पहले टेस्ट में दोनों इनिंग्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया था तो वहीं उन्हें दूसरे टेस्ट में आर्चर की गेंद पर चोट लग गई थी. दूसरी पारी में मैच से बाहर कर किया गया था. उनकी जगह टीम में मार्नस लेबुशेन को शामिल किया गया था. इसके बाद स्मिथ ने तीन दिवसीय काउंटी मैच में 38 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली, स्मिथ इस मैच में अपना विकेट जल्दी ही गंवा बैठे. इसके बाद स्मिथ ने डेविड वार्नर के साथ नेट पर प्रैक्टिस भी जहां उन्होंने बॉल मशीन के साथ तेज गेंदबाजी की प्रैक्टिस की. एशेज सीरीज में सबसे बड़ी जंग जोफ्रा आर्चर और स्टीव स्मिथ के बीच देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां स्मिथ लगातार इंग्लैंड के खिलाफ रन बना रहे हैं तो वहीं आर्चर भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं.