Australia Test Captain: एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पेन ने बीते शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कप्तानी छोड़ने का एलान किया. इसके बाद से उनके उत्तराधिकारी की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नए कप्तान का एलान कर सकता है.


ऑस्ट्रेलियाई अखबार The Age की रिपोर्ट के अनुसार, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान बनने के बेहद करीब हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की समिति ने इन दोनों का इंटरव्यू किया है.


बता दें कि स्मिथ पहले भी लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था.


कमिंस भी हैं दावेदार


स्मिथ को कप्तानी से हटाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन को कप्तान बनाया था और वह लंबे समय तक टेस्ट टीम के कप्तान रहे. इसके बाद से जब भी ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान की चर्चा होती है तो सबसे पहले पैट कमिंस का जिक्र होता है. अगर कमिंस कप्तान नियुक्त होते हैं तो 65 साल बाद कोई तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेगा.


स्मिथ को उप कप्तान बनाए जाने की भी है चर्चा 


वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने स्टीव स्मिथ को उप कप्तान और पैट कमिंस को कप्तान बनाने का सुझाव दिया है. हालांकि, समिति ने दोनों का इंटरव्यू लेकर अपना फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भेज दिया है. संभवतः इस हफ्ते के अंत तक नए कप्तान का एलान हो जाएगा.