Steve Smith And Mitchell Starc Ruled Out: भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अपनी प्रारंभिक टीम का एलान सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया था. इसमें सभी प्रमुख खिलाड़ियों को जगह दी गई थी साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम का एलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया था. अब अफ्रीका दौरे से पहले टीम को 2 बड़े झटके स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क के रूप में लगे हैं.


ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए साउथ अफ्रीका और उसके बाद भारत के खिलाफ सीरीज खेलने का मौका मिला है. ऐसे में टीम पूरी क्षमता के साथ मैदान पर उतरना चाहती थी. हालांकि कप्तान पैट कमिंस पहले ही चोटिल होने की वजह से अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे, लेकिन अब स्मिथ और स्टार्क के बाहर होने से टीम को दोहरा झटका लगा है.


स्टीव स्मिथ कलाई में चोट की वजह से टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर टी20 टीम में एश्टन टर्नर जबकि वनडे टीम में मार्नश लाबुशेन को शामिल किया गया है. मिचेल स्टार्क कमर में तकलीफ की वजह से अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनके जगह पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया गया है.


भारत के खिलाफ सीरीज में दोनों खिलाड़ी करेंगे वापसी


ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने दोनों खिलाड़ियों के अफ्रीका दौरे से बाहर होने के बाद कहा वर्कलोड की वजह से हमें इस चीज का सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड कप से पहले स्मिथ और स्टार्क पूरी तरह से फिट हो जायेंगे और भारत के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में उनकी वापसी की पूरी उम्मीद की जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया को अफ्रीका के दौरे पर 30 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम 7 सितंबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज मेजबान टीम के खिलाफ खेलेगी.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs IRE: बुमराह को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की प्रतिक्रिया, बताया क्या है टीम इंडिया की बड़ी टेंशन