चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि जोश हेजलवुड को गंवाना बड़ा झटका था. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन बेहरनडॉर्फ और दक्षिण अफ्रीका के लुंगी नगिदी के अगले मैच में भी उपलब्ध नहीं होने से टीम के पास विदेशी तेज गेंदबाजों के विकल्प नहीं हैं. 


ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खुद को फिट रखने के लिए अंतिम लम्हों में टूर्नामेंट से हट गए. बेहरनडॉर्फ को उनके विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है, लेकिन वह अब तक नहीं पहुंचे हैं जबकि नगिदी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज बीच में छोड़कर आने के बाद क्वारंटीन से गुजर रहे हैं. 


फ्लेमिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद कहा, "नगिदी उपलब्ध नहीं है. वह अगले मैच से पहले टीम से नहीं जुड़ेगा. इसलिए जोश हेजलवुड का उपलब्ध नहीं होना झटका है. नगिदी जल्द ही पहुंचेगे. बेहरनडॉर्फ बेशक उसके बाद आएगा. गेंदबाजी विभाग में संभवत: हमारे पास विकल्प कम हैं. हमारी नजरें भारतीय गेंदबाजों पर हैं और हमारे पास इंटरनेशनल गेंदबाज के रूप में सैम कर्रन है."


चेन्नई सुपर किंग्स के 189 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत तीन विकेट गंवाकर हासिल किया. मौजूदा टूर्नामेंट में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच सभी टीमें तटस्थ स्थलों पर खेलेंगी. फ्लेमिंग ने कहा कि टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई के हालात से सामंजस्य बैठाने में जूझना पड़ा था. उन्होंने कहा कि टीमों को तटस्थ स्थलों से सामंजस्य बैठाने का तरीका ढूंढना होगा. 


न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने अनुभवी सुरेश रैना की सराहना की जिन्होंने पिछले टूर्नामेंट से बाहर रहने के बाद आईपीएल में वापसी करते हुए 36 गेंद में 54 रन की पारी खेली. रैना यूएई में हुए आईपीएल 2020 में निजी कारणों से हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि इसके बावजूद सुपर किंग्स ने उन्हें टीम में बरकरार रखा था.