Ben Stokes Role in CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इस बार मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन IPL 2023 के ओपनिंग मैच में वह केवल बल्लेबाजी कर पाए. पांचवें गेंदबाज की कमी खलने के बावजूद कप्तान धोनी ने स्टोक्स को गेंद नहीं थमाई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि स्टोक्स फिलहाल गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट नहीं है. मैच के बाद जब CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने विस्तार से जवाब दिया.

Continues below advertisement

फ्लेमिंग ने कहा, 'स्टोक्स को आखिरी टेस्ट मैच और फिर IPL के लिए भारत आने के बीच पर्याप्त वक्त मिला और इस दौरान उन्होंने अपने घुटने की चोट का ट्रिटमेंट कराया. हम चाहते हैं कि बेन ही इस पर सही फैसला लें और जब वह बॉलिंग के लिए 100% फिट हो जाए तभी गेंदबाजी करें.'

'अभी वह उस लेवल पर नहीं'फ्लेमिंग ने कहा, 'वह अभी उस (गेंदबाजी) फिटनेस लेवल पर नहीं हैं. अभी वह गेंदबाजी में अच्छी लय में भी नहीं हैं. हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं और वह अच्छी प्रोग्रेस कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक जो कुछ किया है, उससे हम बहुत संतुष्ट हैं और मुझे लगता है कि वह भी अपनी कोशिशों और प्रोग्रेस को लेकर काफी सकारात्मक महसूस कर रहे होंगे.' फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि जब वह गेंदबाजी करना शुरू करेंगे तो यह उनकी टीम के लिए अतिरिक्त योगदान की तरह होगा.

Continues below advertisement

बल्लेबाजी में भी थोड़े बेरंग नजर आ रहे हैं स्टोक्सIPL 2023 के ओपनिंग मैच में बेन स्टोक्स 6 गेंद पर मात्र 7 रन बना पाए थे. फिलहाल वह बल्लेबाजी में भी अच्छी लय में नहीं हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के लिए मैच जिताऊ पारी जरूर खेली थी लेकिन उस मुकाबले के अलावा वह पूरे टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास रंग नहीं बिखेर पाए थे.

यह भी पढ़ें...

WC 2023: वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में नहीं खेलने की अफवाहों पर PCB चेयरमैन की सफाई, बोले- 'ऐसा कोई इरादा जाहिर नहीं किया'