डर्बी: महिला विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम को लगातार चौथी जीत दिलाने वाली भारतीय बल्लेबाज दीप्ती शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस मैच में विकेट को समझा और फिर अपने आप को उसके हिसाब से ढाला जिसका फायदा उन्हें मिला.

भारत ने बुधवार को श्रीलंका को 16 रनों से हराते हुए विश्व कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस मैच में दीप्ती ने 78 रनों की शानदार पारी खेली और शुरुआत दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान मिताली राज के साथ शतकीय साझेदारी की.

दीप्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच के बाद कहा, "मैं जब बल्लेबाजी कर रही थी तब विकेट काफी धीमी थी. मैंने विकेट के हिसाब से अपने आप को ढाला और अपना समय लिया. इसका फायदा मुझे मिला."

उन्होंने कहा, "मेरी कोशिश तेज मारने के बजाए सीधे बल्ले से अच्छे शॉट्स खेलने की थी."

मिताली के साथ साझेदारी पर दीप्ती ने कहा, "हमने सोचा था कि हम पहला रन तेज भागेंगे. मिताली और मैं यही सोच रहे थे. इससे दूसरा रन लेने में मदद मिली."