Sri Lanka vs Pakistan 2nd Test Day 4: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है. चौथे दिन धनंजय डी सिल्वा के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाए और पाकिस्तान को 508 रनों का लक्ष्य दिया. इसके  जवाब में पाक ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एख विकेट पर 89 रन बना लिए.


स्टम्प्स के समय इमाम उल हक 46 और कप्तान बाबर आज़म 26 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं पहले टेस्ट में मैच विनिंग शतक लगाने वाले अब्दुल्लाह शफीक 16 रन बनाकर आउट हो गए. अब पांचवें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 416 रन बनाने हैं. वहीं श्रीलंकाई टीम जीत से 9 विकेट दूर है. 


बता दें कि पांचवें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए पांचवें दिन इतिहास रचना होगा. अगर पाकिस्तान 508 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लेती है तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में सबसे बड़ा लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम हो जाएगा. अभी टेस्ट में सबसे बड़े टारगेट का पीछा करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है. वहीं पाकिस्तान ने अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी 400 रनों के टारगेट को भी चेज़ नहीं किया है. 


धनंजय डी सिल्वा ने जड़ा शतक 


श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में धनंजय डी सिल्वा ने 171 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 109 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 9वां शतक है. वहीं कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 61 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके 6000 रन भी पूरे हो गए.   


इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 231 रन ही बना सकी थी. इसके बाद श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 360 रन बनाकर घोषित की. अब पाक ने एक विकेट पर 89 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान को अभी जीत के लिए 419 रन और बनाने हैं.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli के भविष्य पर प्रज्ञान ओझा का बड़ा बयान, बोले, 'सुनने में आ रहा है कि विंडीज दौरे के बाद कोहली...'


ICC Test Rankings: टी20 और वनडे के बाद टेस्ट में भी नंबर-1 बनने की ओर बढ़ रहे बाबर आजम, स्टीव स्मिथ को पछाड़कर टॉप-3 में पहुंचे