Sri Lanka vs Australia, 5th ODI Colombo Aaron Finch: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का 5वां मुकाबला कोलम्बो में आयोजित हो रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे इस मैच में डक हो गए. उन्हें महेश थीक्षाना ने जीरो पर आउट कर दिया. इस तरह वे पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ की लिस्ट में जुड़ गए. फिंच बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. 


पोंटिंग वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले कप्तान हैं. वे 219 पारियों में 9 बार जीरो पर आउट हुए हैं. जबकि स्टीव वॉ इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. वॉ 89 पारियों में 8 बार जीरो पर आउट हुए हैं. अब वॉ के बाद फिंच तीसरे नंबर पर हैं. वे 49 वनडे पारियों में 7 बार जीरो पर आउट हुए हैं. अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी की बात करें तो इसमें भी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं.


वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान:



  • 9 - रिकी पोंटिंग (219 पारी)

  • 8 - स्टीव वॉ (89 पारी)

  • 7 - आरोन फिंच (49 पारी)*


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान:



  • 18 - रिकी पोंटिंग (375 पारी)

  • 14 - स्टीव वॉ (172 पारी)

  • 14 - आरोन फिंच (114 पारी)*


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: माइकल वॉन ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- रूट की तरह यह काम नहीं कर सकते विराट


Mohammad Shami की गेंद पर जीरो पर आउट हो गए पुजारा, वायरल हो रहा जश्न का दिलचस्प वीडियो