जोहानिसबर्ग: पिछले पांच टेस्ट मैच में जीत से आत्मविश्वास से भरी श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका के अपने दो महीने के दौरे की शुरूआत रविवार को प्रैक्टिस मैच के साथ करेगी.
श्रीलंका को साउथ अफ्रीका के पिछले चार दौरों पर मुश्किल का सामना करना पड़ा है और इस बार भी चुनौती आसान नहीं होगी.
साउथ अफ्रीका की तेजी और उछाल भरी पिचों से निपटने के लिए श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दौरे पर आने से पहले ग्रेनाइट की पट्टी पर प्रैक्टिस किया है.
साउथ अफ्रीका में खेले 10 टेस्ट में श्रीलंका को आठ में शिकस्त झेलनी पड़ी है जबकि एक में उसे जीत मिली और एक मैच ड्रॉ रहा.
वनडे मैचों में हालांकि श्रीलंका ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सात मैच जीते हैं. साउथ अफ्रीका ने 15 मैचों में जीत दर्ज की. एक मैच टाई रहा जिसके कारण अफ्रीकी टीम अपनी सरजमीं पर हुए विश्व कप से बाहर हो गया था.
मौजूदा दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.