जोहानिसबर्ग: साउथ अफ्रीका के गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर और कागिसो रबाड़ा के दो-दो विकेट झटकने से श्रीलंका की टीम तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 80 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में पड़ गयी है.

 

खराब रोशनी के कारण जब खेल रोका गया तो श्रीलंकाई टीम साउथ अफ्रीका के पहली पारी में 426 रन के स्कोर के हिसाब से 346 रन से पिछड़ रही थी.

 

स्टंप तक एंजेलो मैथ्यूज 11 और दिनेश चांदीमल तीन रन बनाकर खेल रहे थे. सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने पारी की चौथी ही गेंद पर फिलैंडर का शिकार बने. हालांकि कौशल सिल्वा (13) और कुशाल मेंडिस (41) ने दूसरे विकेट के लिये 47 रन की भागीदारी निभायी.

 

लेकिन रबाड़ा ने चाय के बाद सिल्वा को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया. मेंडिस ने रबाड़ा की गेंद का शिकार बनने से पहले 41 रन की पारी खेली. धनंजय डि सिल्वा (10) अगले ही ओवर में फिलैंडर की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच देकर आउट हुए.

 

फिलैंडर ने 17 रन देकर दो और रबाड़ा ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किये. इस सीरीज में श्रीलंकाई टीम पूरी तरह विफल रही है और 0-2 से पिछड़ रही है. हालांकि दिन के शुरूआती दिन उसके गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और दक्षिण अफ्रीका के बचे हुए सात विकेट 88 रन के अंदर झटक लिये.

 

नुआन प्रदीप ने चार ओवरों में चार विकेट हासिल किये जिससे उन्होंने 78 रन देकर चार विकेट हासिल किये जबकि लाहिरू कुमारा ने 107 रन देकर चार विकेट झटके. साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट पर 338 रन से आगे खेलना शुरू किया. हाशिम अमला अपने रात के 125 रन के स्कोर में केवल नौ रन ही जोड़ सके जिसके लिये उन्होंने 44 गेंद खेली. वह प्रदीप का तीसरा शिकार बने.