SA vs NZ: फिर चोकर साबित हुआ दक्षिण अफ्रीका, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत; बेकार गया डेविड मिलर का शतक
South Africa vs New Zealand 2nd Semi Final: न्यूजीलैंड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल में कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया.

Background
South Africa vs New Zealand 2nd Semi: आज चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग कर रही है. पिच को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह मैच हाई स्कोरिंग होगा. मैच में जीत की बात करें तो दोनों टीमें बराबरी पर हैं.
अब तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टूर्नामेंट के 2 मुकाबले खेले गए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 1 जीत मिली है. जबकि पहले रनों का पीछा कर टीम ने 1 मैच जीता है. इस पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 316 रन है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों का स्कोर हासिल किया था. दरअसल, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम में पावर हिटर्स की बड़ी तादाद है. लिहाजा, ऐसे में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट खेलते हैं. वहीं, गद्दाफी स्टेडियम में गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल होता है.
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी
न्यूजीलैंड : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओ'रूर्के
कब, कहां और कैसे देख पाएंगे?
अब सवाल है भारतीय फैंस साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल कब, कहां और कैसे देख पाएंगे? भारतीय समयनुसार साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स-18 पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे.
SA vs NZ Full Innings Highlights: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया
न्यूजीलैंड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल में कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 312 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 67 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 102 रनों की पारी खेली. फिर गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट झटके.
SA vs NZ 1st Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 263/9
47 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट पर 264 रन है. डेविड मिलर ने अर्धशतक जड़ दिया है. वह 48 गेंद में 51 रनों पर हैं. उनके बल्ले से 3 चौके और दो छक्के आए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















