हार्दिक पांड्या को इस वक्त भारतीय टीम का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर कहा जाता है. उनकी तुलना भारत और विश्व क्रिकेट के महान ऑलराउंडर कपिल देव से भी की जाती रही है. कई दिग्गजों ने कहा कि कपिल देव के बाद भारत को जिस ऑलराउंडर की तलाश थी वो पांड्या के साथ पूरी होती दिख रही है. लेकिन अब खुद महान कपिल देव ने इस तरह की सभी तुलनाओं को खारिज करते हुए कहा कि अभी उनकी तुलना मेरे साथ नहीं की जा सकती. सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद वाह क्रिकेट से बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि अभी फिलहाल तुलना नहीं करनी चाहिए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत को 135 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजी के दैरान हार्दिक पांड्या बेहद गैरजिम्मेदाराना ढंग से खेल कर आउट हुए. जहां पहली पारी में स्कूल ब्वॉय की तरह रन आउट हो गए तो दूसरी पारी में ऑफ स्टंप से बेहद बाहर जा रही गेंद पर अपर कट खेलने की कोशिश की जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा. हार्दिक की बल्लेबाजी देखने के बाद कपिल देव ने कहा, 'उनकी तुलना मेरे साथ की जाती है लेकिन अगर मैदान में वो इस तरह की गलती बार-बार करते रहेंगे तो उनकी तुलना मेरे साथ करना बंद कर देंगे.' उन्होंने कहा, 'हार्दिक पांड्या एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें थोड़ी बुद्धि का इस्तेमाल अपने खेल में करना होगा ताकि बार बार छोटी गलतियों को न दोहराए.' वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता रह चुके संदीप पाटिल ने कहा कि दोनों के बीच किसी भी तरह की तुलना नहीं की जा सकती. कपिल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'कपिल ने 15 साल लगातार भारत की सेवा की है,पांड्या ने सिर्फ पांच टेस्ट खेले हैं ऐसे में कहीं से भी उनकी तुलना महान कपिल देव से नहीं की जा सकती है.'